Surah Kahaf Ke Fayde | Surah Kahaf Ke Fazail

अगर आप जुमा के दिन सिर्फ़ जुमा की नमाज़ पढ़ कर गुज़ार देते हैं तो बहुत सारी खैर, बरकत, रहमत और भलाई से आप महरूम रह जाते हैं, क्यूंकि इस बाबरकत दिन में कुछ ऐसे आमाल हदीस में बताये गए हैं जिनका करना पूरे हफ्ते के लिए नूरानियत पैदा कर देता है, उन्ही आमाल में से है सूरह कहफ़ ( Surah kahaf ) जिसकी हदीस में बड़ी फजीलतें आई हैं, तो इसीलिए आज हम Surah Kahaf Ke Fayde और Surah Kahaf Ke Fazail बताएँगे जो आपकी दुनिया और आख़िरत को बेहतर बना सकते हैं |

इसके अलावा अगर आप दूसरी सूरतों के फ़ायदे जानना और सीखना चाहते हैं जैसे सूरह फ़ातिहा और सूरह यासीन तो इस लिंक पर ज़रूर जाएँ

Facts Of Surah Kahaf in Hindi

  • सुरह कहफ़ 18 वीं सूरह है
  • मक्की सूरह है
  • इसमें 110 आयतें हैं
  • इस सूरह में असहाबे कहफ़ का वाक़िया है जिनको अल्लाह तआला ने ज़ालिम बादशाह से नजात दिला कर एक ग़ार में सुला दिया और वो लोग 350 साल तक सोते रहे फिर उनको दोबारा ज़िन्दा किया, और उनके अमल ने उनको ऐसा बा बरकत बना दिया कि एक कुत्ता जो उनके साथ था वो भी जन्नती कहलाया गया और उसका ज़िक्र ख़ास कर क़ुरआन ने किया और ये ऐसा अकेला कुत्ता है जो जन्नत में भी जायेगा

Surah Kahaf Ke Fazail | सूरह कहफ़ के फ़ज़ाइल

हज़रत अबू सईद ख़ुदरी (रज़ियल लाहु अन्हु) से रिवायत है कि रसूलुल लाह (सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया : जिसने जुमा की रात सूरह कहफ़ पढ़ी उसके और बैतुल्लाह के दरमियान एक नूर होगा ( जुमेरात को मगरिब के बाद से जुमा की रात शुरू हो जाती है उस वक़्त पढ़ लें अगर उस वक़्त न पढ़ सकें तो जुमा के दिन में किसी वक़्त पढ़ लें ) (सहीह अल-जामे: 736)

हज़रत अबू सईद ख़ुदरी रज़ियल लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल लाह सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : जो कोई जुमा के दिन सूरह कहफ़ की तिलावत करे तो अल्लाह तआला इसके लिए दो जुमों के दरमियान एक नूर रौशन कर देंगें ( सहीह अल-जामे: 6470)

हज़रत अबू दर्दा रज़ियल लाहु अन्हु से रिवायत है कि नबी करीम (सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम) ने फ़रमाया : जिसने सूरह कहफ़ की पहली दस आयतें याद कर लीं वो फ़ित्नए दज्जाल से महफूज़ रहेगा ( सहीह मुस्लिम 809 )

अल्लाह के रसूल सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया : नूह अलैहिस सलाम से लेकर मेरे आने तक तमाम नबियों ने दज्जाल के फितने डराया है ( सहीह अल-बुख़ारी 3337)

Surah Kahaf Ke Fayde

Surah Kahaf Ke Fayde | सूरह कहफ़ के फ़ायदे

1. अगर क़र्ज़ का बोझ आप पर लदा हुआ हो और चाह कर भी आप इस से छूट न पा रहे हों, तो ये सूरह आपके बहुत काम आने वाली है, वो इस तरह कि 7 बार सूरह कहफ़ ( Surah Kahaf )को एक ही बैठक में ख़त्म करें और अल्लाह से दुआ करें कि “ए अल्लाह मुझे इस क़र्ज़ के बोझ से नजात दिला दे” इंशाअल्लाह बहुत जल्द आप इस बोझ से नजात पा जायेंगे

नोट : इस अमल में चाहें तो एक ही आदमी 7 बार पढ़ ले लेकिन अगर एक आदमी न पढ़ सके तो 7 लोग एक एक बार पढ़ लें तो भी काफ़ी है |

2. कैंसर, शुगर या इस तरह की तकलीफ़ देने वाली बीमारियाँ घर घर होती जा रही हैं लेकिन अगर आप इस से बचना चाहते हैं और अपने घर वालों को बचाना चाहते हैं तो आप ये बात ज़रा ध्यान से पढियेगा

“जिस घर में सूरह कहफ़ ( Surah Kahaf ) की तिलावत रोज़ाना होती हो और उस का दम किया हुआ पानी सब घर वाले पीते रहें तो इंशाअल्लाह इन कोई भी बड़ी तकलीफ़ देने वाली बीमारी पैदा नहीं होगी”

3. अगर आपके घर या दूकान में कोई न कोई सामान चोरी हो जाता हो तो आपको चाहिए कि रोज़ाना इस सूरह कहफ़ ( Surah Kahaf ) की तिलावत करें इंशाअल्लाह कोई चोर डाकू दाखिल नहीं होगा और सारी चीज़ें महफ़ूज़ रहेंगी |

जिसने ख्व़ाब में सूरह कहफ़ पढ़ते देखा……

  • जिसने ख्व़ाब में देखा कि वो सूरह कहफ़ पढ़ रहा है या सुन रहा है तो इब्ने कसीर रहमतुल लाहि अलैह फरमाते हैं कि उसकी उम्र लम्बी होगी और इसको अल्लाह तआला माली ख़ुशहाली अता फ़रमाएंगे
  • कोई आफ़त दुश्मन या कोई बुराई शर अगर आया है या आने वाला है तो इस से हिफ़ाज़त हो जाएगी

अल्लाह तआला हम सब को अमल की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए और क़ुरान की बरकतों से मालामाल फ़रमाए, आमीन |

Leave a Comment