Surah Rahman ke 5 Fayde | Surah Rahman Benefits

वैसे तो कुरान की हर सूरह अपने अन्दर हिदायत व हिकमत का खज़ाना रखती है, लेकिन सूरह रहमान का तो कुछ अलग ही अन्दाज़ है, जब आप पढ़ेंगे तो ख़ुद महसूस करेंगे कि इसका अन्दाज़ तो बिलकुल शायराना है, और उसी अन्दाज़ में ये अल्लाह तआला के इंसानों पर किये गए बेशुमार इनामात को बताती है, और फिर कहती है “فَبِأَيِّ آلَاءِ رَبِّكُمَا تُكَذِّبَانِ” “फबि अय्यि आलाइ रब्बिकुमा तुकज्ज़िबान” कि “तुम अपने रब की कौन कौन सी नेअमतों को झुटलाओगे” |

Surah Rahman की आयतों में ऐसा हुस्न है ऐसी दिलकशी है, कि पढ़ने वाला पढ़ता चला जाता है, और सुनने वाला सुनता चला जाता है, और सूरह कब ख़त्म हो गयी पता ही नहीं चलता, यक़ीनन surah Rahman अल्लाह तआला का एक बहुत बड़ा मुअ’जज़ा है, और इसके बहुत सारे फ़ायदे और फ़ज़ीलतें भी हैं, तो आज हम Surah Rahman ke 5 Fayde बताएँगे जो सब के लिए बहुत फायदेमंद हैं |

  • सूरह रहमान मदनी सूरह
  • और क़ुरान में इसका न. 55 है
  • इस में एक ही आयत “फबि अय्यि आलाइ रब्बिकुमा तुकज्ज़िबान” को 31 बार रिपीट किया गया है
Surah Rahman ke 7 Fayde | Surah Rahman Benefits

दिल की कोई मुराद है लेकिन पूरी नहीं हो रही है तो सूरह रहमान को 11 बार पढ़ें और उसके बाद दुआ करें इंशाअल्लाह बहुत जल्द आपके दिल की मुराद पूरी होगी ( बेहतर ये है कि एक साथ 11 बार पढ़े लेकिन अगर एक ही बार में न पढ़ सके तो दिन भर में अलग अलग वक़्त पर पढ़ ले, जैसे तीन बार फ़ज्र के बाद, फिर जुहर बाद, फिर असर बाद, ऐसे ही अलग अलग वक़्त में जब चाहे पढ़ सकता है |

2. चेचक खसरा या जिल्द की बीमारियों के लिए

चेचक खसरा या जिल्द की बीमारियाँ हो जाएँ तो एक बार सूरह रहमान पढ़ें उसके बाद पानी पर तीन फूंकें ज़ोर ज़ोर से मारें और उस पानी को पिलायें भी और जहाँ जहाँ बीमारी हो वहां पर मलें भी |

ये काम आपको एक हफ़्ता करना है यानि एक हफ्ते तक पानी पिलाना है और बीमार पर छिड़कना है अगर आपने ये कर लिया तो इंशाअल्लाह तो खसरा और दाग धब्बे सब ख़त्म हो जायेंगे ( इस अमल का तजरिबा किया जा चूका है )

3. जिन भूत का असर किसी पर हो जाये

जिन आसीब अगर किसी को लग जाये तो तीन बार सूरह रहमान पढ़ें और जिसपर जिन का असर है उसके कान में तीन बार फूँक मारें उसके अन्दर से जिन भूत निकल कर भाग जायेगा |

4. जिन का असर घर पर हो तो

अगर आप ये महसूस करते हैं कि घर में जिन भूत का साया है और घर में कुछ इस तरह की आहटें सुनते रहते हैं तो घर में सूरह रहमान ज़ोर से लगा दें यानि मोबाइल या किसी चीज़ पर तेज़ आवाज़ में तिलावत लगा दें इंशाअल्लाह इस तरह की शरारतें होनी बंद हो जाएँगी |

5. तकलीफ़ देने वाले जानवरों से हिफ़ाज़त

घर में चूहे हों या तकलीफ़ देने वाले जानवर या कीड़े निकलते हों तो सूरह रहमान पानी पर दम करके तमाम कोनों में छिड़का जाये और दीवार पर लिख कर लगा दिया जाये तो इन सारी चीज़ों से हिफ़ाज़त हो जाती है तकलीफ़ देने वाले तमाम कीड़े घर पर नहीं दिखते हैं |

दीवार पर लगाने का मतलब आप दीवार पर लिख दें तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर ये मुमकिन न हो तो वाल पोस्टर पर सूरह रहमान लिखी लिखाई मिल जाती है उसे लगा दें तो भी बेहतर है |

हम घर में जब डेकोरेशन के लिए तरह तरह की चीज़ें लाते हैं और तस्वीरें लगाते हैं जो कि हराम है क्यूंकि हदीस में जानदार की तस्वीर को लगाने के लिए मना किया गया है तो इससे बढ़ कर और क्या हो सकता है कि आप सूरह रहमान का पोस्टर ले आयें |

अगर ख्व़ाब में सूरह रहमान पढ़ते या सुनते देखा तो…

  • सूरह रहमान को अगर ख्व़ाब में पढ़ते या सुनते देखा तो इसकी ताबीर ये है कि अल्लाह तआला उसको हरमैन शरीफैन ले जायेंगे और उसकी मौत वहीँ पर होगी
  • दूसरी ताबीर ये है कि अल्लाह तआला उसपर खुसूसी रहमत नाज़िल करेंगे अपनी ख़ास नेअमतें उसको अता करेंगे और आख़िरत में उसके लिए जन्नत के दरवाज़े खोल देंगे
  • तीसरी ताबीर ये है कि किसी भी तरह का दुश्मन चाहे जिन्नात हो या इंसान उसको नुक़सान नहीं पहुंचा सकता

ये थे Surah Rahman ke 5 Fayde अब अगर आप दूसरी सूरतों के बारे भी पढ़ना और जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

सूरह फ़ातिहा के फ़ायदे | Surah Fatiha Ke Fayde

सूरह यासीन के फ़ायदे | Surah Yaseen Ke Fayde

Leave a Comment